बाबा बर्फानी के दर्शन कर लौटा श्रद्धालुओं का जत्था

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 02:53 PM (IST)

लुधियाना (भंडारी): अमरनाथ में हिम शिवलिंग के दर्शन करके लौटे शिव भक्तों के जत्थे ने अपने अनुभव सांझा किए। इस जत्थे के प्रमुख बग्गा सिंह एंड सन्स के मालिक जसविंद्र सिंह बग्गा व शुभम भंडारी ने बताया कि इस बार पवित्र हिम शिवलिंग की ऊंचाई करीब 8 फीट है। बग्गा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हालात बिल्कुल ठीक हैं। चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान भारतीय सैनिक श्रद्धालुओं को गर्म पानी पिलाते हैं। बालटाल में देशभर से आई स्वयंसेवी संस्थाओं ने यात्रियों की सुविधा के लिए लंगर लगाए हुए हैं। लंगर संस्थाएं यात्रियों को खाने-पीने के अलावा रहने व दवाई आदि की सुविधाएं भी मुहैया करवा रही हैं। 

उन्होंने बताया कि पंचतरणी में भोले भंडारी चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए लंगर की हर तरफ चर्चा हो रही है। पंजाब में कुछ लोगों द्वारा अमरनाथ यात्रा को लेकर बिना वजह भय का माहौल बनाया गया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। राष्ट्रपति शासन लगने से वहां सारा माहौल शांत है। हर जगह श्रद्धालु बम-बम भोले के जयघोष कर रहे थे। 

Punjab Kesari