दुकानदारों ने नौसरबाज को काबू कर किया पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 11:41 AM (IST)

लुधियाना(राम): जी.टी.बी. नगर, भामियां कलां के दुकानदारों ने दिन-दिहाडे एक नौसरबाज को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। सीमैंट की दुकान करने वाले गुरनाम सिंह ने बताया के आज दोपहर उनकी दुकान पर मोटरसाइकिल सवार 2 युवक आए और सीमैंट की बोरी का रेट पूछने लगे। रेट बताने के बाद उन्होंने ने 2 हजार रुपए का नोट दिया और एक बोरी की मांग की।

 

जब उसने बाकी का बकाया वापस कर सीमैंट की बोरी निकल कर दी, तो वे दोनों युवक एक दूसरे से रेट ज्यादा होने की बात कह कर ड्रामेबाजी करने लगे। इस दौरान एक युवक ने दुकानदार से धक्कामुक्की कर उसको दिया 2 हजार का नोट व उसके गल्ले में पड़ी नकदी निकाल ली। दुकानदार ने शोर मचाकर अन्य लोगों को बुला लिया और दोनों युवकों को काबू कर लिया। लेकिन नकदी छीनने वाला एक युवक मौका पाकर वहां से भाग निकला। पकड़े गए युवक ने धुनाई के बाद माना कि वह अक्सर दुकान व घरों में मौका ताड़ कर चोरी करते हैं या फिर दुकानदारों से ठगी करते हैं। 

Vatika