आकर्षण का केन्द्र बना 120 किलो का बकरा, कीमत हैरान कर देगी आपको

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 02:43 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): बकरीद के अवसर पर आज लुधियाना की विशेष बकरा मंडी में 120 किलो का बकरा आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इसकी वजह यह रही कि इस अमृतसरी नस्ल के बकरे की कीमत अहमद नामक व्यापारी ने 1 लाख 25 हजार रुपए लगाते हुए इसको खरीद लिया। 

क्योंकि उनको मंडी में से सबसे भारी भरकम व अच्छी नस्ल का यहीं बकरा नजर आया। अहमद ने बताया कि वह इस बकरे के अलावा और भी अच्छी नस्ल के बकरे खरीद कर ले जाने के लिए आए है। मुहम्मद नामक व्यापारी ने बताया कि वह आज यहां मंडी में खुदा के समक्ष यह दुआ करके आए कि उनको अच्छा मुनाफा हो। 

खुदा की मेहरबानी से 120 किलो बकरे की बोली 7000 रुपए से शुरू हुई और जब 1 लाख 25 हजार पर आकर खरीदार ने इसे खरीदा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। 

Vijay