NGT द्वारा नगर निगम को 100 करोड़ का जुर्माना लगाने के मामले में संत सीचेवाल की कड़ी प्रक्रियां

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 02:48 PM (IST)

लुधियाना( हितेश): नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नगर निगम को 100 करोड़ का जुर्माना लगाने के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स करने की मांग की है। यहां बताना उचित होगा कि सीचेवाल एन.जी.टी. द्वारा गठित उस मॉनीटरिंग कमेटी के सदस्य हैं, जिनके द्वारा ताजपुर रोड स्थित डंप के नजदीक स्थित झुग्गी में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत होने के मामले में साइट विजिट करके रिपोर्ट दी गई है जिसके आधार पर एन.जी.टी. द्वारा जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है

सीचेवाल ने कहा कि सालिड वेस्ट मेनेजमेंट नियमों का पालन न होने को लेकर एन.जी.टी. द्वारा कई बार नगर निगम को चेतावनी दी गई है लेकिन एक के बाद एक करके डेडलाइन खत्म होने के बावजूद कूडे की लिफ्टिंग व प्रोसेसिंग से जुड़ा टारगेट पूरा नहीं किया गया, जिसे लेकर एन जी टी के निर्देश पर नगर निगम को लगातार जुर्माना लगाया जा रहा है लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके मद्देनजर हालात के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स करने की जरूरत है इसके लिए उन्होंने सरकार को भी सिफारिश की है  क्योंकि जब तक सालिड वेस्ट मेनेजमेंट नियमों का पालन नहीं होगा तब तक एन जी टी द्वारा जुर्माना लगाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

एस टी पी की केपेस्टी पर उठाए सवाल
सीचेवाल ने बूडढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना के अंतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो की अपग्रेडेशन के लिए केपेस्टी फिक्स करने के तरीके पर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि एस टी पी की केपेस्टी का डिजाइन 135 व्यक्ति प्रति लीटर के हिसाब से बनाया गया है जबकि पानी का डिस्चार्ज करीब 300 लीटर के हिसाब से हो रहा है जिसके मद्देनजर डिजाइन में सुधार लाने की जरूरत है वर्ना करोड़ों खर्च करने के बावजूद बूडढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने का टारगेट हासिल नहीं हो सकता है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News