विधानसभा कमेटी भी करेगी CETP से साफ करने के बाद छोड़े जा रहे पानी की जांच

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 04:09 PM (IST)

लुधियाना (हितेश ): पर्यावरण मंत्री मीत हेयर व राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के बाद विधानसभा की लोकल बॉडीज विभाग संबंधी कमेटी भी सी ई टी पी से साफ करने के बाद छोड़े जा रहे पानी की जांच करेगी।

यहां बताना उचित होगा कि बूडढे नाले या सीवरेज में केमिकल युक्त पानी छोड़ने के आरोपों का सामना कर रहे डाइंग यूनिटों दुआरा अलग से जो सी ई टी पी लगाए गए हैं। उनमें से साफ करके बूडढे नाले में छोड़े जा रहे पानी में प्रदूषण का लेवल डाउन न होने की शिकायत मिल रही है, जिसके आधार पर मीत हेयर व संत सीचेवाल दुआरा पिछले दिनों सी ई टी पी में जाकर केमिकल युक्त पानी को साफ करने के बाद छोड़ने वाले प्वाइंट पर सेंपल लिए गए थे। इसी तरह शुक्रवार को लुधियाना पहुंच रही विधानसभा कमेटी द्वारा भी सी ई टी पी में जाकर चेकिंग की जाएगी, जिसके लिए डी सी व नगर निगम कमिश्नर के अलावा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अधिकारियों को भी बुलाया गया है। इसी तरह बूडढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिव्यू की जाएगी। 

Content Writer

Vatika