लुधियाना में शराब के ठेके को लेकर बड़ा खुलासा, आखिर किसकी जेब में जाता है ये पैसा?
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 11:55 AM (IST)
लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा पिछले दिनों जालंधर बाइपास चौक के नजदीक काराबारा में स्थित पुरानी सब्जी मंडी के बाहर ग्रीन बेल्ट के साथ लगती जगह पर बने खोखे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में तोड़ने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन उस दिन ज्यादातर खोखो के साथ वहां बने शराब के ठेके को नजरअंदाज कर दिया गया।
हालांकि नगर निगम द्वारा बाकी के खोखो को भी आने वाले दिनों में तोड़ने का दावा इस ड्राइव के संबंध में जारी प्रेस नोट में किया गया था, लेकिन अब तक यह एक्शन नहीं हुआ जिसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि इस शराब के ठेके से हर महीने किराए के रूप में 70 हजार वसूला जा रहा है। यह शराब का ठेका खोखो की जगह पर ही कई यूनिट जोड़ने के रूप में पक्का लेंटर डालकर बनाया गया है जिसे बाकी खोखो के साथ हटाने के लिए नोटिस देने गए नगर निगम मुलाजिमों की हैरानी की उस समय कोई सीमा नहीं रही, जब शराब के ठेके के मुलाजिमों ने दावा किया कि उनसे हर महीने किराये के रूप में 70 हजार वसूला जा रहा है जिसके बाद से यह सवाल खड़ा हो गया है कि यह पैसा आखिर किसकी जेब में जा रहा है, क्योंकि नगर निगम द्वारा लंबे समय से इन खोखो से किराए की वसूली ही नहीं की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here