मानहानि केस : अदालत में पेश नहीं हुए संजय सिंह व मजीठिया

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 10:32 AM (IST)

लुधियाना(मेहरा): पंजाब के पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा आप के सीनियर नेता एवं एम.पी. संजय सिंह के खिलाफ दायर मानहानि मामले में आज कोई गवाह न होने के चलते अदालत ने सुनवाई 24 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी है।

अदालत ने मजीठिया की अन्य गवाहियों को लेकर इसे आज के लिए स्थगित करते हुए शेष गवाहियां करवाने को कहा था लेकिन आज कोई गवाही न होने के कारण मामले को स्थगित कर दिया गया है। मजीठिया द्वारा अपने केस को साबित करने के लिए अदालत में समाचार पत्रों को बतौर गवाह बुलाया गया है, जिसके चलते ट्रिब्यून के अधिकारी की गवाही करवाई जा चुकी है लेकिन एक अन्य समाचार पत्र की गवाही शेष है।

आज संजय सिंह व बिक्रम सिंह मजीठिया अदालत में पेश नहीं हुए और उनके वकीलों ने उनकी हाजिरी माफ करने के लिए अजी लगाई थी जिसे ’यूडीशियल मैजिस्ट्रेट जगजीत सिंह की अदालत ने मंजूर कर लिया है। अदालत ने अगली सुनवाई में मजीठिया को अपनी गवाहियां करवाने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News