बुड्ढे नाले में कूड़ा गिरने से रोकने के लिए लगेंगी जालियां

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 03:42 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांटों को अपग्रेड करने हेतु हरी झंडी देने के बाद सरकार द्वारा अब नाले में कूड़ा गिरने से रोकने के लिए किनारों पर जालियां लगाने का फैसला किया गया है। कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि 650 करोड़ की लागत से तीनों ट्रीटमैंट प्लांटों की क्षमता व टैक्नोलॉजी अपग्रेड करने से पानी को साफ  करने के बाद उसमें प्रदूषण की मात्रा काफी कम हो जाएगी और साफ  किए बिना सीधे तौर पर बुड्ढे नाले में गिर रहे सीवरेज के पानी पर रोक लगेगी। इस प्रोजैक्ट को 2 साल में पूरा करने का टारगेट रखा गया है। इसके अलावा बुड्ढे नाले में कूड़ा गिरने की समस्या का समाधान करने के लिए किनारों पर जालियां लगाने का फैसला किया गया है जिसके लिए भी टैंडर जारी कर दिया गया है और स्मार्ट सिटी मिशन में से फंड खर्च किया जाएगा।

प्रोजैक्ट पर एक नजर
-13.42 करोड़ की आएगी लागत
-नगर निगम के 14 किलोमीटर एरिया की दोनों साइड होंगी कवर
-10 फुट की होगी ऊंचाई
-पौधे व फूल भी लगाए जाएंगे

सफाई के लिए बनाए जाएंगे प्वाइंट
नगर निगम द्वारा पहले भी बुड्ढे नाले के किनारों पर कई जगह जलियां लगाई गई थीं लेकिन नाले की सफाई का काम करने के लिए उन जालियों को तोड़ दिया गया। इसके मद्देनजर अब चैन लिंक टाइप जालियों को लगाने का फैसला किया गया है जिनको खोला जा सकता है और पुलियों पर शटर लगाए जाएंगे।

Vatika