बुड्ढे नाले में कूड़ा फैंकने वालों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 10:30 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वैसे तो सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट को अपग्रेड करने व डाइंग इंडस्ट्री के लिए अलग से लगाए जा रहे सी.ई.टी.पी. के चालू होने तक इंतजार करना होगा, हालांकि उससे पहले निगम कमिश्नर ने बुड्ढे नाले का जायजा लेने के दौरान सामने आई कूड़े की समस्या का समाधान करने के लिए किनारों पर कैमरे लगाने का फैसला किया है, जिससे कूड़ा फैंकने वालों पर नजर रखी जाएगी। इस संबंध में योजना तैयार करने के निर्देश हैल्थ ब्रांच के अधिकारियों को जारी कर दिया गया है।

हाईकोर्ट के निर्देश पर नहीं हो पाया अमल
बुड्ढे नाले में कूड़ा गिरना बंद करने के निर्देश हाईकोर्ट ने दिए हुए हैं, जिसके तहत किनारे पर कई जगह चेतावनी के बोर्ड लगाए गए हैं। यहां तक कि जागरूकता रैली निकालकर किनारों पर डस्टबिन भी रखवाए गए, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है।

यह होगी कार्रवाई 
बुड्ढे नाले में कूड़ा फैंकने के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ  पुलिस केस दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि पहले चालान काटकर जुर्माना लगाने से शुरुआत की जाएगी। इस बारे में नए सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट नियमों में प्रावधान रखा गया है।

Vatika