जीवन नगर व फेज-7 रोड पर अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 12:05 PM (IST)

लुधियाना: फोकल प्वाइंट जीवन नगर पुलिस चौकी के साथ व फेज-7 को जाने वाली रोड पर अवैध ढंग से बनी हुई दुकानों एवं खोखों आदि पर पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कार्पोरेशन का बुल्डोजर चला। आप्रेशन के दौरान नगर निगम तह बाजारी विभाग व बिल्डिंग शाखा की टीमें शामिल थीं। आप्रेशन जीवन नगर चौक से फेज-7 को जाने वाली रोड तक चला। बुल्डोजर चलते ही दुकानदार सामान इकट्ठा करने लगे। दुकानदारों व फड़ी-खोखे वालों ने जब कार्रवाई का विरोध करना चाहा तो पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम की ओर से उनकी रसीदें भी काटी गई हैं कि उन्हें यहां से हटाया नहीं जाएगा जबकि आज बिना कोई नोटिस व सूचना दिए उन्हें उजाड़ दिया गया। यहां तक कि उन्हें सामान संभालने तक का मौका नहीं दिया गया। रोजगार मुहैया करवाने के दावे झूठ का पुङ्क्षलदा साबित होता दिखाई दे रहा है। 

दुकानें व खोखे तोडऩे पर रोने-बिलखने लगे दुकानदार
जैसे ही दुकानों व खोखों पर बुल्डोजर चलने लगा तो अपनी बर्बादी का मंजर देखकर दुकानदार जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, जमीन पर लोटकर रोने-पीटने लगे। इनमें 2-3 लोगों की हालत बिगड़ गई जोकि कार्रवाई न करने की गुहार लगा रहे थे। शकुंतला देवी, श्याम शाह, सुगंदा देवी का कहना है कि रेहड़ी-फड़ी यूनियन के नेता ने उनसे पैसे लेकर लाल कार्ड बनाकर दिए थे कि 6 साल तक तुम्हें यहां से कोई नहीं हिला सकता।

Vatika