बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सोए लोगों के मोबाइल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 04:30 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर रात के समय सो रहे लोगों के मोबाइल फोन चुराने वाले गैंग का डिवीजन नं.-5 की एस.एच.ओ. एस.आई. रीचा की पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया है, पुलिस ने गैंग के 2 मैंबरों को दबोचकर उनके पास से चुराए हुए 19 मोबाइल बरामद किए हैं।

पुलिस का दावा है कि इस गैंग द्वारा 2 महीने में 40 वारदातें की हैं। उपरोक्त जानकारी डी.सी.पी. सिमरतपाल सिंह ढींढ़सा, ए.डी.सी.पी. गुरप्रीत कौर पुरेवाल, ए.डी.सी.पी. क्राइंम हरीश कुमार, ए.सी.पी. सिविल लाइन जङ्क्षतदर कुमार ने पत्रकार सम्मेलन दौरान दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान हनी शर्मा और बंटी के रूप में हुई है।

दोनों रात के समय बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर घूमकर ऐसे लोगों को ढूंढते थे, जो शराब के नशे में बेसुध होते और मौका लगते ही उनका मोबाइल चुरा लेते। जिसके बाद प्रवासी मजदूरों को ही आधे रेट पर मोबाइल बेच देते। दोनों के खिलाफ पहले भी 8 से ’यादा विभिन्न पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज है और कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आए है। पुलिस के अनुसार दोनों नशा के पूर्ति के लिए वारदातें करते है। 

Vatika