कनाडा भेजने का झांसा देकर ट्रैवल एजेंट ने 24 लाख ठगे

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 04:50 PM (IST)

लुधियाना (अमन): थाना डिविजन 4 में जगमीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी दमोरिया पुल छावनी मोहल्ला लुधियाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की ट्रैवल एजेंट रोहित पॉल, विकी रतू और सुनीता देवी ने उनसे कनाडा भेजने का झाँसा देकर उनसे अलग-अलग समय में पैसों की डिमांड करके 24 लाख रुपय ले लिए और वीज़ा लगने का झाँसा देकर और पैसे की डिमांड की और लगभग यह 6 महीने तक टालमटोल करते रहे ना तो उन्होने वीज़ा लगवाया ना ही पैसे वापिस किए।

जांच अधिकारी प्रेम लाल ने ट्रैवल एजेंट रोहित पॉल जो की मालिक एम.एस.स्काई ग्लोबल कन्सलटैंसी लिंक रोड मुंबई वेस्ट, विकी रतू पुत्र मंगू राम वासी सुभाष नगर और सुनीता देवी पत्नी करमवीर वासी सेक्टर 56 चण्डीगढ़ के खिलाफ इमिग्रेशन ऐक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News