फर्जी GST अधिकारी समझ मारपीट करने के आरोप, 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 06:09 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): केसरगंज मंडी में फर्जी जी.एस.टी. अधिकारी समझ कर मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में थाना कोतवाली की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दशमेश नगर ललहेड़ी रोड खन्ना के रहने वाले हरचरण सिंह के बयान पर 15 लोगों के खिलाफ बी.एन.एस. की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में हरचरण सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त आशीष वर्मा और गुरजंत सिंह के साथ केसरगंज मार्किट में ड्राइ फ्रूट खरीदने के लिए गया था। वह अपनी कार पार्क कर बाजार से सामान खरीदने के लिए चले गए। उन्होंने एक दुकान से ड्राइ फ्रूट लिया जिसका का वह नाम नहीं जानता। जब वह उस दुकान पर मौजूद थे तो उन्हें कुछ शरारती लोगों ने फर्जी जी.एस.टी. अधिकारी कहना शुरू कर दिया। उन्होंने उसी दुकान पर अन्य दुकानदारों को भी बुला लिया। उन्होंने इकट्ठे होकर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी जबकि उनकी कोई बात नहीं सुनी। 

इस दौरान उनकी मारपीट के कारण उनकी दस्तार भी उतर गई। मारपीट करने वाले लोगों ने मौके पर मीडिया बुला कर उनकी विडियोग्राफरी कर उसे सोशल मीडिया पर चला दिया। इस कारण उनकी पब्लिक में काफी बेइज्जती हुई। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि पहले उस पर दबाब बना कर राजीनाम भी करवा दिया गया। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट होने पर वह दिमागी तौर परेशान हो गए हैं। सब-इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्त्ता की तरफ से मौके की मारपीट करने वाले लोगों की विडियो दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News