मारपीट करने के आरोप, 6 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:48 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना जोधेवाल की पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में शिकायतकर्ता हरविंदर सिंह निवासी कैलाश नगर रोड की शिकायत पर मारपीट करने वाले आकाश, सनी, विजय, हैप्पी गोपी और काले के लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए थानेदार जसपाल सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को हरविंदर सिंह अपनी दुकान पर मौजूद था। इस दौरान आरोपी उसकी दुकान पर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उसके सिर में पहनी पगड़ी को उतार कर उसके साथ बेअदबी भी की। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here