मामला मंहगाई भत्ते की किस्त रिलीज करने की आड़ में हुए फ्रॉड का, नगर निगम ने बैंक से की ये मांग

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 11:50 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा मृतक व रिटायर सफाई कर्मियों के मंहगाई भत्ते की किस्त रिलीज करने की आड़ में फ्रॉड होने के मामले में जांच तेज कर दी गई है जिसके तहत बिलों की क्रॉस चेकिंग करने के साथ ही बैंक से उन अकाउंट की स्टेटमेंट मांगी गई है, जिनमें फंड ट्रांसफर किया गया है

इस मामले में कमिश्नर के पास पहुंची शिकायत में मुद्दा उठाया है कि सफाई कर्मियों के मंहगाई भत्ते की किश्त रिलीज करने की आड़ में हेल्थ ब्रांच के मुलाजिमों द्वारा अपने पारिवारिक सदस्यों के अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर दिया गया है जिसके मद्देनजर कमिश्नर द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जिनके द्वारा शुरूआती दौर में उन बिलों की क्रॉस चेकिंग की जा रही है, जिन बिलों के आधार पर सफाई कर्मियों के मंहगाई भत्ते की किश्त रिलीज करने की मंजूरी दी गई थी।

इस दौरान यह बात सामने आई है कि ज्यादातर मृतक व रिटायर सफाई कर्मियों के मंहगाई भत्ते की किश्त रिलीज करने की आड़ में फ्रॉड किया गया है। इस फंड की रिकवरी के लिए नगर निगम द्वारा बैंक से उन अकाउंट की स्टेटमेंट मांगी गई है, जिनमें फंड ट्रांसफर किया गया है जिससे यह भी पता चल जाएगा कि इससे पहले उन अकाउंट में कितनी पेमेंट इस तरीके से ट्रांसफर की गई और इस तरह का मामला सामने आने पर रिकवरी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

पहले से सस्पेंड चल रहा है एक आरोपी

इस मामले में हेल्थ ब्रांच के जिस क्लर्क के रिश्तेदारों के अकाउंट में सफाई कर्मियों के महंगाई भत्ते का फंड ट्रांसफर किया गया है, उस क्लर्क ने हेल्थ ब्रांच में लंबे समय से काम कर रहे एक हेल्पर पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश की है। इस हेल्पर को फर्जी सफाई कर्मियों के अकाउंट में करोड़ों का फंड ट्रांसफर करने के मामले में पहले ही सस्पेंड किया हुआ है और नगर निगम द्वारा उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया गया है

कमिश्नर द्वारा की गई है हेल्थ ऑफिसर से चार्ज वापिस लेने की कार्रवाई

नगर निगम कमिश्नर द्वारा भले ही सफाई कर्मियों द्वारा कई महीनों से सैलरी रिलीज न होने को लेकर प्रदर्शन करने के बाद हेल्थ ऑफिसर गुलशन राय से चार्ज वापिस लिया गया है लेकिन इस फैसले को मृतक या रिटायर हो चुके सफाई कर्मियों के महंगाई भत्ते का फंड हेल्थ ब्रांच के मुलाजिमों के रिश्तेदारों के अकाउंट में ट्रांसफर होने के मामले से जोड़कर देखा जा सकता है  क्योंकि इस केस में बिल पास करने की मंजूरी हेल्थ ऑफिसर द्वारा दी गई है।

हालांकि इन बिलों को ठीक बताया जा रहा है, लेकिन उनका फंड हेल्थ ब्रांच के मुलाजिमों के रिश्तेदारों के अकाउंट में ट्रांसफर करने की ईमेल हेल्थ ऑफिसर के जरिए ही अकाउंट ब्रांच को भेजी गई है। इससे पहले डी सी रेट पर सफाई कर्मियों की नियुक्ति के लिए एफ एंड सी सी के एजेंडे के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आने के बाद भी उक्त मुलाजिमों को सैलरी रिलीज करने के मामले में कमिश्नर द्वारा हेल्थ ऑफिसर को चार्जशीट करने के साथ ही रिकवरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

News Editor

Urmila