अवैध रूप से बिल्डिंग बनाने का मामला, आला अधिकारियों के पास पहुंची शिकायत

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 11:24 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम के ऑफिसर किस तरह मिलीभगत के साथ अवैध रूप से बिल्डिंगों का निर्माण करवा रहे हैं, इससे जुड़ा हुआ मामला जोन बी में सामने आया है। जहां शक्ति नगर व टिब्बा रोड के बाहर नेशनल हाइवे पर नक्शा पास करवाए बिना बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो गया है जिसके लिए जोन बी के बिल्डिंग इंस्पेक्टर रणधीर सिंह की मिलीभगत सामने आई है। वैध निर्माण को फाउंडेशन लेवल पर रोकने व चालान काटने की जिम्मेदारी नहीं निभाई गई जबकि बिल्डिंग के निर्माण में नियमों का उल्लंघन होने की वजह से उसे रेगुलर नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में शिकायत कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर, एम टी पी व अन्य आला अधिकारियों के पास पहुंच गई है जिनके द्वारा जोन बी की बिल्डिंग ब्रांच के फील्ड स्टाफ से रिपोर्ट मांगी गई है।

कांग्रेस नेता की बताई जा रही है बिल्डिंग

नक्शा पास करवाए बिना बन रही बिल्डिंग कांग्रेस नेता की बताई जा रही है, जो चंडीगढ़ रोड के साथ लगते इलाके में नगर निगम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है जिसकी अवैध बिल्डिंग के निर्माण के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए पूर्व विधायक संजय तलवार द्वारा नगर निगम अधिकारियों को सिफारिश की गई है और नगर निगम का एक ऑफिसर भी उक्त कांग्रेस नेता का करीबी बताया जा रहा है जिसका सबूत यह है कि नगर निगम द्वारा कुछ दिनों पहले रोकने के बाद साइट पर फिर से निर्माण शुरू हो गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Urmila