अवैध रूप से बन बिल्डिंगों का मामला, नगर निगम अफसरों ने किया ये कारनामा

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 02:15 PM (IST)

लुधियाना ( हितेश) : रिहायशी इलाके में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों पर नगर निगम अफसरों की मेहरबानी से जुड़ा एक मामला बी आर एस नगर में सामने आया है। जहां बी ब्लाक में कमर्शियल बिल्डिंग को नजरअंदाज करके रिहायशी मकान पर कार्रवाई की गई। इस मामले का रोचक पहलू यह है कि रिहायशी इलाके में अवैध रूप से बनी बिल्डिंग के मालिक की शिकायत पर एक मकान के पिछले में हिस्से में डाली गई स्लैब को तोड़ दिया गया। जबकि बी आर एस नगर के  रिहायशी इलाके में अवैध रूप से बन रही में कमर्शियल बिल्डिंगों में आए दिन खुल रहें नए शोरूमों पर कोई एक्शन लेने को तैयार नही है।

यह भी पढ़ें :  Sidhu Moosewala के पिता के घर गूंजी किलकारी, दुनिया में आया “छोटा मूसेवाला”

वहीं ए.टी.पी. मोहन सिंह ने कहा कि बी.आर.एस. नगर बी ब्लॉक में शिकायत के आधार पर एक मकान के पिछले में हिस्से में डाली गई स्लैब को तोड़ दिया गया और रिहायशी इलाके में अवैध रूप से बन रही कमर्शियल बिल्डिंग को भी नोटिस जारी किया गया है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila