क्वॉलिटी कंट्रोल नियमों के उल्लंघन का मामला, एक बार फिर खानापूर्ति में जुटे निगम ऑफिसर

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 02:57 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम की बी एंड आर ब्रांच के ऑफिसर जोन-सी में बिखरी सड़कों को उखाड़कर दोबारा बनाने की बजाय रिपेयर के नाम पर खानापूर्ति में जुट गए हैं। यहां बताना उचित होगा कि ईश्वर नगर, ब्लाक सी बेगोआना में पिछले साल नवंबर के दौरान बनाई गई सड़कें कुछ देर बाद बिखर गई थी, जिसके लिए भले ही नगर निगम अधिकारियों द्वारा कम तापमान में प्रीमिक्स बिछाने का हवाला दिया गया, लेकिन असलियत यह है कि ठेकेदार द्वारा जोन सी की बी एंड आर ब्रांच के एक्सईएन राकेश सिंगला की मिलीभगत से सड़कों के निर्माण में घटिया मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया था।

यह भी पढ़ें : Breaking: चुनाव आयोग का बड़ा Action: पंजाब के 5 अधिकारियों का Transfer

इस मामले को लेकर विधायक राजेंद्र पाल कोर छीना द्वारा सड़क को उखाड़कर दोबारा बनाने की बात कही गई थी, लेकिन नगर निगम अधिकारियों द्वारा एक बार फिर रिपेयर के नाम पर खानापूर्ति में जुट गए हैं, जिनके द्वारा सड़कों को उखाड़कर दोबारा बनाने की बजाय सील कोट डालकर घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में सरकार के पास पहुंची शिकायत पर लोकल बॉडी विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर को जांच के आदेश दिए गए हैं। जिनके द्वारा नगर निगम जोन सी की बी एंड आर ब्रांच के अधिकारियों से रिकॉर्ड मांगा गया है, जिसके आधार पर सीवीओ सेल की टीम द्वारा आने वाले दिनों के भीतर साइट पर चेकिंग करने के बाद क्वॉलिटी कंट्रोल नियमों के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini