चड्ढा शूगर मिल से निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी से फैला कैंसर : सिमरजीत बैंस

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 01:32 PM (IST)

लुधियाना(कंवलजीत): लोक इंसाफ पार्टी के मुखी और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने ब्यास नदी में चड्ढा शूगर मिल के शीरे के साथ मरी मछलियों के बाद अनेक गांवों में कैमिकल युक्त पानी के प्रयोग के साथ अनेक लोगों के प्रभावित होने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इस बार पानी में कैमिकल की मात्रा अधिक आने से यह पता लगा गया कि चड्ढा शूगर मिल की तरफ से पहले भी कैमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है।

बैंस ने कहा कि बठिंडा, जैतो, फिरोजपुर, जलालाबाद और इसके आस-पास के इलाकों के लोग भी कैंसर के शिकार हुए हैं। यह साफ हो गया है कि शूगर मिल से निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी के प्रयोग से ही यहां के लोग कैंसर की चपेट में आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपील की कि इस संबंधी किसी मौजूदा जज की तरफ से पूरी जांच करवाई जाए और अगर कैमिकल युक्त पानी जहरीला साबित होता है तो चड्ढा शूगर मिल मालिकों को कटहरे में खड़ा किया जाए।

उन्होंने कहा कि हर कैंसर पीड़ित के परिवार को 25-25 लाख रुपए प्रति व्यक्ति हर्जाना देने के साथ चड्ढा शूगर मिल मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए और सारा पैसा शूगर मिल मालिकों से वसूलना चाहिए।

Punjab Kesari