हल्की बारिश से लुढ़का पारा, सुबह-शाम ठिठुर रहे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 08:46 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): उत्तरी भारत में पश्चिमी चक्रवात का प्रभाव बढ़ते ही ठिठुरने वाली ठंडी ने दस्तक दे दी है। आज स्थानीय नगरी के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अधिकतम तापमान का पारा 21.6 व न्यूनतम 8.4 डिग्री सैल्सियस रहा। 

सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 94 व शाम को 49 फीसदी रिकार्ड की गई। पी.ए.यू के मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम के मिजाज संबंधी बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 12-13 दिसम्बर को कहीं कहीं पर बारिश और 13-14 दिसम्बर को सुबह व रात के समय घनी धुंध पडने के साथ ही अधिकतम तापमान का पारा 22 से 24 व न्यूनतम 4 से 6 डिग्री सैल्सियस तक रहेगा, जबकि हवा में नमी की मात्रा सुबह के समय 50 से 60 और शाम को 30 से 40 फीसदी तक रह सकती है।

swetha