मौसम का बदला मिजाज पावरकॉम पर भारी पड़ा, दर्जनो इलाकों में बिजली गुल

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 01:25 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना में बीती देर रात 50 से 60 किलोमीटर की रफतार से चली तेज आंधी व 17.6 मिलीमीटर बारिश के बाद मौसम का मिजाज एक दम से बदल कर सुहावना बन गया। न्यूनतम तापमान का पारा जो बीते कल 26 डिग्री सेल्सियस के करीब था, मौसम के करवट लेने के बाद 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। यहां पर बता दें कि 2-3 दिन पहले की बात करे तों अधिकतम तापमान का पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था। लू के प्रकोप से लुधियानवियों की सांसे फूलने लगी थी। इस बारिश से लुधियाना निवासियों को भारी राहत मिली है।

मौसम का बदला मिजाज पावरकॉम पर भारी पड़ा, दर्जनो इलाकों में बिजली गुल
आंधी व बारिश के बाद पावरकॉम का सप्लाई सिस्टम डगमगा कर रह गया। मिली जानकारी अनुसार सलेमटाबरी, जांलधर बाइपास, हैबोवाल, चंद्रनगर, आंनद नगर, भारत नगर, कॉलेज रोड, घुमार मंडी, जोशी नगर, संत विहार, जवाहर नगर, हंबड़ा रोड़, किचलू नगर, शिवा जी नगर, जमालपुर कॉलोनी, चंडीगढ़ रोड़, घंटा घर चौंक, छावनी मोहल्ला, गयासपुरा, फोकल प्वाइंट समेत दर्जनों इलाको में बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पीने वाले पानी की भी सप्लाई भी ठप्प हो कर रह गई। इनमें से बहुत से ऐसे इलाके भी है, जहां पर बीती रात से ही बिजली बंद रहने की वजह से हाहाकार मची हुई है। इन इलाका निवासियों ने पावरकॉम खिलाफ रोष जताते हुए बताया कि शिकायत दर्ज करवाने हेतु पावरकॉम की तरफ से 1912 नंबर दिया गया है। लेकिन यह नंबर कई बार मिलाने के बावजूद नहीं मिलता। इन हालतों में वह किस नंबर या किसी अधिकारी के पास बिजली बंद होने की शिकायत दर्ज करवाएं। कहीं पर भी सुनवाई न होने से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News