कैमिस्टों की मांगें माने-जाने के बाद हड़ताल समाप्त

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 01:52 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): कैमिस्ट एसो. द्वारा पुलिस व प्रशासन के हस्तक्षेप के कारण की गई हड़ताल आज कैमिस्टों की मांगें माने-जाने के बाद समाप्त हो गई। मीटिंग में जिलाधीश प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि अब कैमिस्ट की दुकानों की जांच तहसीलदार या एस.डी.एम. स्तर के अधिकारी द्वारा नहीं की जाएगी।
 

पंजाब कैमिस्ट एसो. प्रधान गुरबख्श सिंह चावला व रिटेल कैमिस्ट एसो. प्रधान अशोक पुरी ने कहा कि दवाइयों की जांच के लिए ड्रग विभाग के अधिकारी ही जांच करें, जबकि तहसीलदार व एस.डी.एम. केवल लाइसैंस की ही जांच कर सकते हैं। जिलाधीश ने एस.डी.एम. व एस.एम.ओ. समेत पुलिस अधिकारियों को मीटिंग में शामिल होने को कहा।मीटिंग में सिविल सर्जन डा. परविंद्रपाल सिंह सिद्धू ने कैमिस्टों से कहा कि वे नशाखोरी रोकने में प्रशासन का सहयोग करें और अपनी हड़ताल वापस लें। मौके पर कैमिस्ट एसो. प्रधान ने कहा कि वह पुलिस व प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग करने को तैयार हैं और नशों के तौर पर दवाइयां बेचने वालों का साथ नहीं देंगे।

Punjab Kesari