बहुचर्चित छोटा लल्ला हत्याकांड: रंगदारी के मामले में कुख्यात गैंंगस्टर मंडल गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 05:37 PM (IST)

लुधियाना(महेश): बहुचर्चित विजय सिद्धू उर्फ छोटा लल्ला हत्याकांड केस में गठित विशेष जांच दल (एस.आई.टी.) ने रंगदारी के मामले में नामजद किए कुख्यात गैंगस्टर अमरजीत सिंह उर्फ मंडल को गिरफ्तार किया है जिस पर एक दर्जन के करीब संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह केस पुलिस के इतिहास में इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मामले में 2 मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं। एक तो छोटा लल्ला की हत्या व दूसरा छोटा लल्ला और उसके साथियों पर पटाखा कारोबारी से रंगदारी मांगने का। इस मामले में गठित एस.आई.टी. ने कछुआ चाल चलते हुए घटना के करीब 20 दिन बाद मंडल को गिरफ्तार किया है जिसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है, जबकि इस मामले में 2 आरोपी अदालत से जमानत हासिल कर चुके हैं जिनको जांच में शामिल कर लिया गया है।  

पुलिस का दावा- छोटा लल्ला साथियों सहित गया था रंगदारी वसूलने  
जांच से जुड़े एक अधिकारी का दावा है कि छोटा लल्ला अपने साथियों के साथ पटाखा मार्कीट में दुकानदार से रंगदारी मांगने गया था जिसका विरोध करने पर दुकानदार से उसका झड़प हो गई और उसी दौरान उसकी हत्या की दी गई। अब जबकि पुलिस ने मान ही लिया है कि आरोपी वहां रंगदारी मांगने गए थे तो छोटा लल्ला की हत्या में गिरफ्तार किए गए दुकानदार विशाल को क्या कानूनी लाभ होगा, इस पर पुलिस ने अभी तक चुप्पी साध रखी है और जिस  इलाके में सरेआम घटना घटी, उसमें राजनीतिक दबाव के चलते इलाका पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

Vatika