टास्क फोर्स टीम की औद्योगिक घरानों में रेड, 8 मासूम बाल मजदूरों को करवाया आजाद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 09:56 AM (IST)

लुधियाना (खुराना): जिला टास्क फोर्स टीम में शामिल 8 विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मियों ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग के इंचार्ज जतिन्द्र सिंह की पुलिस पार्टी के साथ महानगर के अलग-अलग क्षेत्रों में पड़ते औद्योगिक घरानों में बाल मजदूरी के खिलाफ छेड़े साप्ताहिक अभियान के तहत रेड करके 8 मासूमों को बाल मजदूरी की कैद से निजात दिलवाने में सफलता दर्ज करवाई है।

उक्त छापेमारी में कमान लेबर विभाग के असिस्टैंट डायरैक्टर ऑफ फैक्टरी विंग सुखविन्द्र सिंह भट्टी व लेबर इंस्पैक्टर हरभजन लीड कर रहे थे।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि टीम-ए को लीड कर रहे इंस्पैक्टर हरभजन, जिला बाल सुरक्षा विभाग के संदीप सिंह, शिक्षा विभाग के भूपिन्द्र सिंह ने इंडस्ट्रीज एरिया-बी में एक फैक्टरी में छापेमारी करते हुए 2 बाल मजदूरों को आजाद करवाया है, जबकि टीम-बी की अगुवाई कर रहे असिस्टैंट डायरैक्टर सुखविन्द्र सिंह भट्टी टीम का हिस्सा रहे हैल्थ विभाग के डा. हरिदेव कुमार, शिक्षा विभाग प्राइमरी हरमिन्द्र सिंह रॉमी, हरकीर्तन सिंह, मनजीत सिंह, असिस्टैंट सब इंस्पैक्टर पी.ओ. विभाग कश्मीरा सिंह, बलराज सिंह, बलबीर सिंह आदि ने समराला चौक नजदीक हौजरी फैक्टरी में कार्रवाई करते हुए 6 मासूम बच्चों को बाल मजदूरी के बंधन से आजाद करवाया। कार्रवाई दौरान छुड़वाए सभी बच्चों की स्थानीय सिविल अस्पताल में डाक्टरी जांच करवाने के उपरांत टीम ने बच्चों को चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी के अधिकारियों के समक्ष पेश किया गया है। जहां पर सी.डब्ल्यू.सी. कमेटी के अधिकारियों द्वारा अगली विभागीय कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है।

Vatika