कातिल डोर ने 24 वर्षीय नौजवान का बिगाड़ा चेहरा
punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 02:47 PM (IST)

लुधियाना: चाइना डोर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। गनीमत रही कि युवक की आंख बच गई, लेकिन डोर ने उसका चेहरा बिगाड़ दिया। उसके चेहरे पर 2 टांके लगे हैं। घटना रविवार शाम को सलेम टाबरी इलाके में न्यू शिमलापुरी के रहने वाले 24 वर्षीय विकास कुमार के साथ घटी। विकास जरूरी काम से मोहल्ला आजाद की तरफ अपने मोटरसाइकिल पर जा रहा था। इस दौरान 30 फुटा रोड पर चाइना की डोर उसके चेहरे को चीर गई। मोटरसाइकिल से लड़खड़ा कर वह नीचे गिर गया। राहगीरों की मदद से उसे दयानंद अस्पताल पहुंचाया गया जहां टांके लगाने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।