अब चाइना मेड दीयों की चमक को मिट्टी के दीयों ने किया फीका

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:36 AM (IST)

लुधियाना (मुकेश): एक जमाना था जब दीपावली पर मिट्टी के दीये घरों में शोभा बढ़ाने के साथ पूजा में इस्तेमाल किए जाते थे। एक दौर में चाइना के दीयों ने मिट्टी के दीयों की रौनक को फीका कर दिया था। मगर कुम्हारों ने भी मिट्टी के दीयों के नए-नए डिजाइन तैयार करने शुरू कर दिए हैं।

बाजारों में बिक्री के लिए अनेक प्रकार के दीयों आदि की वैरायटी मौजूद है। इसी प्रकार मिट्टी से तैयार दीपावली फैंसी लुक में ग्राहकों को आकॢषत कर रही है। प्रजापत धर्मवीर व हरफूल चंद ने कहा कि अब चाइना मेड दीयों की चमक को मिट्टी से तैयार रंग-बिरंगे डिजाइनिंग दीयों ने फीका कर दिया है।

Vatika