सिटी बस सर्विस में घोटाला, GM ने MD के फर्जी साइन करके निकलवाए 9 लाख

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 10:47 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): नगर निगम के अधीन चल रही सिटी बस सर्विस में घोटाला सामने आया है, जिसके तहत जी.एम. के खिलाफ एम.डी. के फर्जी साइन करके बैंक से 9 लाख निकलवाने के आरोप में केस दर्ज करवाया गया है। इस मामले में एडीशनल कमिश्नर संयम अग्रवाल द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है कि सिटी बस सर्विस में जी.एम. रहे बलजीत सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान चैक पर उनके फर्जी साइन करके बैंक से 9 लाख निकलवा लिए। इसके बाद ठेके पर काम कर रहे जी.एम. ने कोई नोटिस दिए बिना फरवरी में नौकरी छोड़ दी। इसके आधार पर उसके खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए गबन करने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है। इसे लेकर पूर्व जी.एम. का कहना है कि उसके पास सिटी बस के आप्रेशन का काम था और अकाऊंट ब्रांच का काम अलग होने की वजह से चैक बुक तक उसकी कोई पहुंच नहीं थी।

शिकायत दर्ज करवाने में लग गए 8 महीने
बताया जाता है कि सिटी बस के अकाऊंट से 9 लाख की निकासी दिसम्बर-जनवरी के दौरान हुई थी, जिसकी जानकारी अफसरों को मार्च में बैलेंस शीट तैयार होने के बाद मिली। जबकि पुलिस के पास शिकायत नवम्बर में जाकर दर्ज करवाई गई, जिसकी जांच के बाद केस दर्ज किया गया है।

Vatika