बुड्ढे नाले के प्रदूषण की समस्या को लेकर नगर निगम व PPCB में ठनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 12:21 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): बुड्ढे नाले के प्रदूषण की समस्या को लेकर नगर निगम व पी पी सी बी में ठन गई है जिसके तहत जहां नगर निगम द्वारा सी ई टी पी व डाइंग - इंडस्ट्री द्वारा साफ करके छोड़े जा रहे केमिकल युक्त पानी में प्रदूषण का लेवल निर्धारित मापदंडों के मुताबिक न होने के मुद्दे पर पी पी सी बी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की जा रही है वहीं, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा पलटवार के रूप में भट्टीया ट्रीटमेंट प्लांट से सीवरेज के पानी को साफ किए बगैर सतलुज में छोड़ने का खुलासा करने के बाद अब बुड्ढे नाले की सेमपलिंग करवाई गई है।

यहां बताना उचित होगा कि बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना को लेकर पर्यावरण मंत्री मीत हेयर, राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेंवाल, स्पीकर कुलतार संधवा, विधानसभा कमेटी व सीवरेज बोर्ड के सी ई ओ दुआरा पिछले समय दौरान जब साइट विजिट करने के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई तो सी ई टी पी व डाइंग - इंडस्ट्री दुआरा साफ करके छोड़े जा रहे केमिकल युक्त पानी में प्रदूषण का लेवल निर्धारित मापदंडों के मुताबिक न होने का मुद्दा छाया रहा। यहां तक कि डाइंग - इंडस्ट्री दुआरा सीवरेज व बूडढे नाले के अलावा खुले में केमिकल युक्त पानी छोड़ने का आरोप लगाया गया।

जिसके मद्देनजर उपरोक्त अथारिटीज द्वारा सी.ई.टी.पी व डाइंग - इंडस्ट्री दुआरा साफ करके छोड़े जा रहे केमिकल युक्त पानी में प्रदूषण का लेवल चेक करने के अलावा सीवरेज व बुड्ढे नाले के अलावा खुले में केमिकल युक्त पानी छोड़ने को लेकर डाइंग - इंडस्ट्री की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे पी पी सी बी के अधिकारी कटघरे में खड़े हो गए हैं क्योंकि सी ई टी पी व डाइंग - इंडस्ट्री द्वारा साफ करके छोड़े जा रहे केमिकल युक्त पानी में प्रदूषण का लेवल निर्धारित मापदंडों के मुताबिक होना यकीनी बनाने के अलावा सीवरेज व बुड्ढे नाले के अलावा खुले में केमिकल युक्त पानी छोड़ने को लेकर डाइंग - इंडस्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी पी पी सी बी की है

जिनके द्वारा नगर निगम पर पलटवार करने की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसकी शुरुआत पिछले दिनों चेयरमैन दुआरा भट्टीया ट्रीटमेंट प्लांट से सीवरेज के पानी को साफ किए बगैर सतलुज में छोड़ने का खुलासा करने के रूप में कर दी गई है  इसके बाद पी पी सी बी दुआरा रविवार के बाद 15 अगस्त को भी डाइंग - इंडस्ट्री में छुट्टी होने के दौरान बूडढे नाले की सेमपलिंग करवाई गई है , जिसके लिए डाइंग - इंडस्ट्री के सुझाव को आधार बनाया गया है जिसमें उन्होंने पिछले दिनों नगर निगम कमिश्नर के साथ मीटिंग के दौरान कुछ देर के लिए यूनिट बंद करने की पेशकश की थी और उस दिन बूडढे नाले के पानी सेमपलिंग करवाने से साबित हो जाएगा कि प्रदूषण की समस्या के लिए कोन जिम्मेदार है। इस मामले में पी पी सी बी के चीफ इंजीनियर गुलशन राय ने बुड्ढे नाले की सेमपलिंग करवाने की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News