लुधियाना में महिला को क्लर्क भर्ती करवाने के बहाने युवक ने कर दिया बड़ा कांड
punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 05:08 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_12_56_043068962fraud.jpg)
लुधियाना (ऋषि) : नगर निगम में क्लर्क भर्ती करवाने के नाम पर 4 लाख 17 हजार की ठगी करने के आरोप में थाना दुगरी की पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान बिंदर निवासी सीआरपीएफ कालोनी,दुगरी रोड़ के रुप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में किरणदीप कौर निवासी जालंधर ने बताया कि उक्त आरोपी ने भर्ती करवाने के नाम पर पैसे ले लिए। लेकिन न तो नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापिस किए।