पहले CM की कवरेज के लिए पत्रकारों को भेजे निमंत्रण, फिर नजदीक नहीं दिया फटकने

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 01:51 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के गडवासू व पी.ए.यू. के दौरे को लेकर पहले निमंत्रण भेजे गए। जब मीडिया वहां पर कवरेज हेतु पहुंच गया तो पत्रकारों ने गुरु अंगद देव वेटरनरी साइंस व एनिमल यूनिवर्सिटी में पशुओ के इलाज हेतु बने अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर सी.एम. से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे ने मीडिया को बातचीत करने का अवसर प्रदान नहीं किया।

इसके बाद समूचा मीडिया पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी कैंपस में होने वाले समारोह में पहुंच गया। जहां पर भी मीडिया को नजदीक तक नहीं फटकने दिया। पंजाब में कांग्रेस सरकार बनने के बाद आज शायद पहला ऐसा अवसर रहा, जब सी.एम. के मिनट-मिनट प्रोग्राम में मीडिया के लिए समय नहीं दिया गया। सी.एम. द्वारा मीडिया से दूरी क्यों बनाए रखी गई, इस बात की चर्चा चलती रही। अब सवाल यह पैदा होता है कि जब सी.एम. ने मीडिया के रू-ब-रू होना ही नहीं था। फिर मीडिया को बुलाकर अपमानित करने का क्या मतलब हुआ है।

Vatika