कोल्ड स्टोर बंद, सब्जियां व आलूओं के खराब होने की संभावना बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 02:45 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): कोरोना वायरस की वजह से लुधियाना समेत पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड स्टोर बंद पड़े है और ना ही सरकार व ना ही संबधित प्रशासन इनको खोलने की मंजूरी दें रहा है। जिससे सब्जियों व आलूओं के खराब होने की संभावना बढ़ गई है। जिससे किसान परेशानी के आलम में है। यहां पर यह बता दें कि पंजाब की किसानी को एक समय इस तरह के हालातों का भी सामना करना पड़ा था कि आलूओं का वाजिब भाव नहीं मिला था तों किसानो ने ट्रालियां भर के आलूओं को सड़कों पर रोष स्वरूप फैंक कर सरकार खिलाफ अंदोलन का बिगुल बजा दिया था। 

भारतीय किसान यूनियन लखोवाल के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल व सक्तर जनरल रामकरन सिंह रामा ने कहा कि गर्मी का सीजन सिर पर है। यदि यह कोल्ड स्टोर खोलने की मंजूरी नहीं मिलती तों सब्जियों व आलूओं की संभाल ना होने से अगले वर्ष बीज नहीं मिलेगा। जिससे सब्जियों के भाव आसमान को छू जाएगे। जिससे हाहाकार मच सकती है। इस लिए सरकार को चाहिए कि वह जिला प्रशासनों को निर्देश जारी करे कि कोल्ड स्टोर खोल दिए जाए ताकि किसान सब्जियों व आलूओं समेत अपने खेती उत्पादों को संभाल सकें। लखोवाल व रामा ने यह भी कहा कि 10 अप्रैल से पंजाब में गेहू की कटाई का समय शुरू होने जा रहे है। इस समय जो किसानो के पास लेबर है, उसको खेतों में काम करने जाने नहीं दिया जा रहा। जिससे लेबर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि सरकार ने इसको गंभीरता से ना लिया तों आने वाले दिनों में लेबर की कमी के साथ किसानो को जूझना पड़ सकता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि लेबर को मिलने वाली सुविधाएं देने का प्रबंध करे।
 

Mohit