रिहायशी इलाके में बन रही दुकानों के शटर उखाडऩे को लेकर हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 01:02 PM (IST)

लुधियाना(हितेश) : नगर निगम के जोन-डी की बिल्डिंग ब्रांच द्वारा बुधवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिसके तहत लोगों ने जे.सी.बी. मशीन के आगे खड़े होकर विरोध करने के अलावा बिल्डिंग इंस्पैक्टर का घेराव भी किया।

 

जानकारी के मुताबिक जोन-डी के अधिकारियों की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ बी.आर.एस. नगर में धावा बोला। जहां मेन रोड पर बनी दो दुकानों के शटर उखाडऩे की कोशिश की तो लोगों ने जे.सी.बी. मशीन के आगे खड़े होकर विरोध शुरू कर दिया, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। इस विरोध के जवाब में नगर निगम अधिकारियों ने रिहायशी इलाके में दुकानें बनने का हवाला दिया तो लोगों ने पूरी रोड पर दुकानें बनी होने का मुद्दा बनाकर हंगामा किया। बावजूद इसके नगर निगम टीम ने शटर उखाड़ दिया, जिस पर लोगों ने बिल्डिंग इंस्पैक्टर की गाड़ी का घेराव किया, जिसे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मौके से निकलवाया। 

swetha