13 अप्रैल के बाद कम होगा कोरोना वायरस का संकट

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 02:33 PM (IST)

लुधियाना(नरेश): दुनिया भर में चल रहा कोरोना वायरस का संकट 13 अप्रैल को सूर्य राशि परिवर्तन के साथ ही कम होना शुरू हो जाएगा और 20 मई को राहु के आद्र्रा नक्षत्र में से बाहर निकलते ही कोरोना वायरस का संकट समाप्ति की तरफ बढने लगेगा। लुधियाना के ज्योतिष अंकुश कक्कड़ ने बताया कि कोरोना वायरस संकट के बढऩे का कारण राहु का मजबूत होना है।

राहु इस समय अपनी उच्च राशि में अपने ही नक्षत्र में चल रहे हैं जबकि बीमारियों और नकारात्मक प्रभाव को कम करने बारे गुरु की स्थिति इस समय काफी कमजोर है लिहाजा राहु का प्रभाव बढ़ा हुआ है लेकिन सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो जाएगा क्योंकि सूर्य इस दौरान मजबूत हो जाएंगे और लोगों की रोक प्रतिरोधक क्षमता भी इससे बढ़ेगी। अंकुश कक्कड़ ने कहा कि पिछले साल 26 दिसम्बर को लगे सूर्य ग्रहण के दौरान ही दुनिया पर संकट के बादल मंडराने लगे थे क्योंकि धनु राशि में 6 ग्रह सूर्य ग्रहण के प्रभाव में आ गए थे और इससे पहले राहु अपने आद्र्रा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके थे। उन्होंने कहा कि राहु वायु तत्व वाली मिथुन राशि में गोचर कर रहे है लिहाजा यह वायरस हवा में ही एक-दूसरे के साथ सम्पर्क में आते ही फैल रहा है लेकिन जैसे ही राहु की स्थिति कमजोर होगी वायरस का प्रभाव कम हो जाएगा।

इस समय सारे ग्रह राहु और केतु के बीच में होने के कारण कालसर्प योग की स्थिति भी बनी हुई है और यह स्थिति भी ज्यादा लम्बी नहीं चलेगी क्योंकि 2 अप्रैल को शाम 3 बजे के बाद चंद्रमा अपनी कर्क राशि में आ जाएंगे और कालसर्प योग टूट जाएगा और इससे भी वायरस का फैलाव रूकेगा। उन्होंने कहा कि भारत की कुंडली वृष लगन की है और इस समय देश पर शनि का महादा चल रही है और शनि भारत की कुंडली में योगाकारक ग्रह है लिहाजा देश में इस बीमारी का ज्यादा प्रभाव नहीं होगा और बीमारी के चलते ज्यादा जानी नुक्सान नहीं होगा।

Vatika