खाने-पीने की चीजें न मिलने से मजदूरों में मची हाहाकार

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 04:46 PM (IST)

लुधियाना(मुकेश): वेतन व खाने-पीने की सामग्री न मिलने से मजदूरों में हाहाकार मची हुई है। फोकल प्वाइंट, ढंडारी, शेरपुर, जीवन नगर आदि इलाकों में रह रहे मजदूरों का हना है कि कोरोना के चलते 21 दिन के लिए देश भर में लॉकडाऊन है।

पंजाब में कर्फ्यू लागू है। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को भरोसा दिलाया गया था कि उन्हें जरूरत की चीजों की सप्लाई घरों तक पहुंचाई जाएगी। मजदूरों का कहना है कि वेतन न मिलने से उन लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों का ये भी कहना है कि क्वार्टरों में जो भी राशन पड़ा था वो खत्म हो गया है। पैसे पास न होने से वो भूखों मरने को मजबूर हैं। अगर यही हालात रहे तो कोरोना से चाहे गरीब मजदूर न मरे पर भूख से जरूर मर जाएंगे। इसी तरह राशन की दुकानों का काम करने वाले दुकानदारों का कहना है कि उनके पास जो राशन था वह खत्म हो गया है। दुकानें बंद हैं। फोकल प्वाइंट इलाके में पुलिस गलियों व पार्क में झुंड बना कर ताश खेल रहे लोगों पर डंडे बरसाए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News