DC ने मांगी साउथ सिटी एरिया के सुए में प्रदूषण फैलाने वाले रेस्टोरेंटों की रिपोर्ट, दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 01:55 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): साउथ सिटी एरिया के रेस्टोरेंटों द्वारा सुए में प्रदूषण फैलाने के मामले में डी.सी. ने सख्त नोटिस लिया है और पी.पी.सी.बी. को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में पब्लिक एक्शन कमेटी के सदस्यों द्वारा एन.जी.टी. को भेजी गई शिकायत में मुद्दा उठाया गया है कि साउथ सिटी एरिया के रेस्टोरेंटों द्वारा बैक साइड पर स्थित सुए की जगह पर जनरेटर व अन्य सामान रखकर कब्जा करने सहित सुए में कुड़ा व गंदा पानी फेंकने के रूप में प्रदूषण फैलाया जा रहा है।

एन.जी.ओ. का आरोप है कि रेस्टोरेंट मालिक द्वारा अवैध रूप से संबर्सीवल पंप लगाए गए हैं और पानी को डिस्चार्ज करने से पहले साफ करने के लिए नियमों के मुताबिक ई.टी.पी. प्लांट भी नहीं लगाए गए। इसके बावजूद पी.पी.सी.बी. व सिंचाई विभाग के ऑफिसर रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर कार्रवाई करने को तैयार नही हैं। इस संबंधी पंजाब केसरी में प्रकाशित समाचार का डी.सी. साक्षी साहनी ने संज्ञान लिया है और पी.पी.सी.बी. को मामले में नियमों के मुताबिक कार्रवाई करके रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kalash