आचार संहिता के उल्लंघन मामलों में पार्टियों को लेकर  DC का दावा

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 03:13 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनाव के दौरान हो रहे आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में डी.सी. साक्षी साहनी का कहना है कि लुधियाना में अवैध रूप से लगे हुए सियासी होर्डिंग्स, बैनर, झंडे, पोस्टर, वाल पेंटिंग को लेकर अब तक अलग-अलग पार्टियों को 200 नोटिस जारी हो चुके हैं। इसमें सियासी पार्टियों द्वारा बिना मंजूरी के चुनावी मीटिंग करने या रैली आदि निकालने को लेकर मिली शिकायतों पर खर्च बुक करने की भी कार्रवाई की गई है।

42 फलाइंग स्क्वाड टीमें 24 घंटे फील्ड में कर रही हैं चेकिंग, अब तक हुई है 22 करोड़ की रिकवरी 

डी.सी. के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा कोड ऑफ कंडक्ट लागू करवाने के लिए 42 फ्लाइंग स्क्वायड टीमों की नियुक्ति की गई है, जो 24 घंटे फील्ड में रहकर चेकिंग कर रही हैं। इन टीमों द्वारा सियासी पार्टियों की तरफ से अवैध रूप से  विज्ञापनबाजी, बिना मंजूरी के प्रचार होने को लेकर शिकायत मिलने पर ग्राऊंड रिपोर्ट भेजने के साथ ही नाकाबंदी भी की जाती है। इस दौरान अब नकदी, शराब व अन्य प्रतिबंधित मेटीरियल के रूप में 22 करोड़ की रिकवरी हुई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News