अधर में लटके प्रोजेक्ट का मामला: चीफ इंजीनियरों की टीम ने फाइनल किया फ्लाइओवर का डिजाइन

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 03:37 PM (IST)

लुधियाना( हितेश): पकखोवाल रोड फ्लाइओवर के अधर में लटके निर्माण के पूरा होने का रास्ता साफ हो गया है जिसके तहत चीफ इंजीनियरों की टीम द्वारा अप रैम्प का डिजाइन फाइनल कर दिया गया है।

यहां बताना उचित होगा कि भाई बाला चौक की तरफ से आने वाले हिस्से पर फ्लाइओवर बनाने का काम काफी हद तक पूरा हो गया है लेकिन अप रैम्प का निर्माण काफी देर से अधर में लटका हुआ है । जो मामला नगर निगम अधिकारियों के सामने उठाने के बाद चीफ इंजीनियरों की कमेटी को लुधियाना भेजा गया, जिनके साथ आई आई टी रुड़की के तकनीकी माहिरो की टीम भी मौजूद थी। जिनके द्वारा आपस में चर्चा करके अप रैम्प को कुछ दूरी पर पहले शुरू करने की हरी झंडी दे दी गई है। इससे पहले बनाए गए पिललर की नीवं को दोबारा बनाने की जरूरत नहीं होगी और सिर्फ स्लैब को कुछ ऊंचा किया जाएगा।

यह हो रही है चर्चा 
डिजाइन में बदलाव होने की वजह नजदीक स्थित एक बड़े अधिकारी के करीबी रिश्तेदार की बिल्डिंग को माना जा रहा है जिसके मुताबिक डिजाइन में बदलाव न करने का नतीजा हाल ही में स्मार्ट सिटी मिशन के एक अधिकारी की ट्रांसफर के रूप में सामने आया है

Content Writer

Vatika