गांव भोरला में बीमारी का कहर, महंगा इलाज करवाने के लिए लोग मजबूर

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 04:41 PM (IST)

समराला(विपन): गांव भोरला में डेंगू जैसी बीमारी के कारण 150 के करीब लोग बीमार हो गए। लोग अलग-अलग अस्पतालों और घरों में इलाज करवा रहे हैं। गांव में कोई सरकारी डिस्पैंसरी न होने के कारण गांववासी प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं। लेकिन स्वास्थय विभाग का कहना है कि गांव में डेंगू का कोई भी मरीज ही नहीं है।

गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सैल कम हो जाने से वह 5 दिन डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती रहा। उसके पिता जी भी अस्पताल में भर्ती हैं। उसने बताया कि गांव में करीब 150 लोग बीमार हैं। गांववासियों ने सरकार से मांग की है कि गांव में मच्छर मारने के लिए स्प्रे छिड़का जाए, ताकि बीमारियां न फैलें। 
PunjabKesari, Disease havoc in village Bhorla
गाववासी जगजीवन सिंह का कहना है कि सफाई न होने के कारण ऐसी बीमारियां फैल रही हैं। पत्रकारों के आने के बाद पहुंची स्वास्थय विभाग की टीम के इंस्पैक्टर ने कहा कि गांव में केवल 5-6 व्यक्ति ही बीमार हैं और सारे गांव में स्प्रे कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News