कोरोनावायरसः DMC के डॉक्टर संदिप पूरी हुए आइसोलेटेड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 04:15 PM (IST)

लुधियाना (सहगल):  लुधियाना के दयानन्द मैडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डा.संदीप पूरी एक हफ्ते के लिए आईसोलेट हो गए है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उन्होंने लुधियाना के गुरदेव नगर की रहने वाली संगीता जैन का ट्रीटमेंट किया था। संगिता जैन कुछ समय पहले यू.के. से लौटी है और कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। प्रिंसीपल पूरी ने बताया कि उन्होंने ट्रीटमेंट किया था इसलिए वह स्वयं अपने घर में आईसोलेट हो रहे है।

बता दें कि महामारी बन चुके कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए पूरे देश में 21 दिन लॉकडाउन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पुलिस प्रशासन तक हर कोई जनता से घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं। पंजाब भी कैप्टन सरकार ने अनिश्चित समय के लिए कर्फ्यू लगाया है। अब तक पंजाब में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या एक ही दिन में 23 से बढ़कर 29 पहुंच गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि 6 नए मामले कोरोना वायरस से मरने वाले बलदेव सिंह रागी के संपर्क में आने से आए हैं। 

Vatika