Flop show साबित हुआ आवारा कुत्तों की नसबंदी का प्रोजेक्ट, एक वार्ड भी नहीं हो पाया कवर

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 12:33 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): महानगर में आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करने के लिए शुरू किया गया नसबंदी का प्रोजेक्ट फ्लॉप शो साबित हुआ है।

भले ही नगर निगम द्वारा हर महीने 1600 आवारा कुत्तों की नसबंदी करने का दावा किया जा रहा है लेकिन कई साल बाद भी अब तक एक वार्ड पूरी तरह कवर नहीं हुआ है जिसके चलते शहर में रोजाना डाॅग बाइट के करीब 2 दर्जन केस सामने आ रहे हैं। इसका सुबूत गत दिवस नीम चौक इलाके में देखने को मिला जहां एक ही दिन में आवारा कुत्ते ने 11  लोगों को काट लिया जिनमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं।

इस संबंधी शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम एरिया में पहुंची और आतंक फैला रहे कुत्ते को पकड़ कर ले गई। लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों की दहशत के चलते उनका घरों से निकालना मुश्किल हो गया है और बच्चे भी खेलने के लिए बाहर नहीं जा सकते। इस मामले में नगर निगम के वेटनरी ऑफिसर हरबंस सिंह डलला ने अगले साल मार्च तक आवारा कुत्तों की नसबंदी का प्रोजेक्ट पूरा होने का दावा किया है।

Content Writer

Vatika