पीलिया रोग फैलने से समराला में दर्जनों लोग हुए बीमार

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 09:17 PM (IST)

समराला(गर्ग): शहर में वाटर सप्लाई की लीकेज हुई पाईपों में सिवरेज का गंदा पानी मिक्स होने के कारण अनेकों लोग गंदा पानी पीने से पीलिया की चपेट में आकर बीमार हो गए हैं। शहर में लगातार मरीजों की बढ़ रही संख्या के बाद हरकत में आए सेहत विभाग ने बढ़े स्तर पर फैले पीलिया रोग को काबू करने के लिए समूचे शहर में सेहत टीमों को भेज कर सर्वे शुरू कर दिया है और प्रभावित इलाकों के अंदर पीने वाले पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। पीलिया के साथ पीड़ित कई मरीजोंं की पुष्टि होने के बाद सेहत विभाग के उच्च आधिकारियों को जानकारी भेज कर रोग को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को पीने वाला पानी सेहत के लिए सुरक्षित बनाने के ढंग तरीके बारे जागरूक करने में लगी हुई हैं।
          
जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों से शहर के कई इलाकों में बुखाार, उलटी और दस्त के कई मरीजों के सामने आने के बाद जब उन के टैस्ट करवाए गए तो बहुत से मरीजों को पीलिया होने की पुष्टि हुई। इस के बाद शहर के कई प्राईवेट डाक्टरों के पास इलाज के लिए पीड़ित मरीजों की भरमार शुरू हो गई। सब से अधिक मरीज शहर के कंग मोहल्ला, दुर्लभ नगर और हिम्मत नगर से सामने आने के बाद सेहत विभाग की टीमें इन इलाकों में लोगों को बीमारी से बचने और पीड़ित मरीजों का इलाज करने के लिए पहुंची। परंतु शहर के और इलाकों में भी पीलिया फैल जाने के बाद सेहत विभाग ने पूरे शहर में सर्वे टीमें भेज कर लोगों को पीने वाले पानी से फैल रही पीलिया की बीमारी बारे जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। 

        

Vaneet