शहर की मेन सड़कों को चमकाने के लिए ड्राइव चलाएगा चार ब्रांचों का स्टाफ, ऐसे होगा काम

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 02:49 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा जहां मानसून सीजन के मद्देनजर जहां सीवरेज, रोड जालियों व छोटे - बड़े नालों की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं उनके द्वारा मेन सड़कों को चमकाने के लिए एक हफ्ते तक रेगुलर ड्राइव चलाने की योजना भी बनाई गई है जिसके लिए चार ब्रांचों की ड्यूटी लगाई गई है जिनका स्टाफ रोड पर मौजूद अपनी ब्रांच से संबंधित खामियों को दूर करेगा। इनमें से जोन बी में विधायक भोला ग्रेवाल व जोन डी में गुरप्रीत गोगी द्वारा नगर निगम अधिकारियों के साथ ड्राइव की शुरूआत की गई है

 इस तरह होगा काम
- हेल्थ ब्रांच : सड़कों, गालियों की सफाई, कूडे व मलबे की लिफ्टिंग
- लोगों को कूडे की छंटाई संबंधी जागरूक किया जाएगा 
- ओ एंड एम सेल : वाटर सप्लाई लाइन की लीकेज या पानी की निकासी न होने की समस्या का समाधान
- बी एंड आर ब्रांच : गालियों, सड़कों, फुटपाथ की रिपेयर, पैच वर्क
- बागवानी ब्रांच : पेड़ों, पौधों की छंटाई व वेस्टेज की लिफ्टिंग

Content Writer

Vatika