SSP बराड़ ने किया नशा छुड़ाओ केंद्र का दौरा

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 02:27 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा(कालिया): एस.एस.पी. देहाती वरिन्द्र सिंह बराड़ ने डा. अमरप्रीत सिंह दयोल व डा. सुखदेव सिंह धालीवाल के नेतृत्व में गुरु नानक चैरीटेबल ट्रस्ट मुल्लांपुर दाखा द्वारा संकल्प भवन मंडी में चलाए जा रहे नशा छुड़ाओ केंद्र का दौरा किया और उन्होंने नशा ग्रसित नौजवानों का हाल-चाल जाना।

ट्रस्ट मैनेजर कैप्टन मेजर सिंह ने बताया कि 1 वर्ष में करीब 215 नशा ग्रसित नौजवान नशा छुड़ाओ केंद्र में आते हैं। केंद्र में डा. नीरू कक्कड़ व डा. गुरविन्द्र सिंह द्वारा नशा ग्रसित नौजवानों का इलाज किया जाता है, वहीं दानी स’जनों के सहयोग से नौजवानों को दवाइयां, खाना व रिहायश फ्री दी जाती है। 

इस दौरान डी.एस.पी. हरकमल कौर बराड़, एस.एच.ओ. इंद्रजीत सिंह बोपाराय, धन्ना सिंह, सुखविन्द्र सिंह, कामरेड केवल सिंह, गगनदीप सिंह, लखबीर सिंह, मेजर सिंह देतवाल आदि ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे। 

Vatika