धूल भरी आंधी व 3.8 मिलीमीटर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 01:34 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): सुबह से लेकर दोपहर तक शहर में मौसम का मिजाज खुश्क रहा लेकिन जब शाम ढलने लगी तो मौसम ने एकदम से करवट ली। आसमां पर चारों ओर काली घटाएं छा गईं। उसके बाद तेज गति से चली धूल भरी आंधी के साथ 3.8 मिलीमीटर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया। 

कुछ मिनटों की बारिश से नगरी के पॉश व स्लम इलाकों में पानी ही पानी हो गया। कई जगह वृक्ष सड़कों पर आ गिरे और कई इलाकों में बिजली व पानी की सप्लाई प्रभावित हुई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सैल्सियस रहा। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 77 व शाम को नमी की मात्रा 59  प्रतिशत नोट की गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार 21 सितम्बर को लुधियाना व आसपास के इलाकों मेंं बारिश हो सकती है।  
 

Vatika