ई.डी. ने वरिंदर पाल सिंह धूत व तहसीलदार मामले में 8 करोड़ और ट्रैवल एजेंट नीतीश घई की 58 लाख की सम्पत्ति अटैच की

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 11:48 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : डायरेक्टरेट ऑफ़ एनफोर्समेंट (ई.डी) ने वरिंदर पाल सिंह धूत, तत्कालीन नायब तहसीलदार मामले में अस्थायी रूप से 8 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की। राजस्व अधिकारियों और अन्य लोगों से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गांव सियोंक, एस.ए.एस नगर, पंजाब की शामलात (पंचायत) में 99 एकड़ से अधिक भूमि के गलत आवंटन में अपात्र ग्रामीणों और कुछ मामलों में तो बाहरी लोगों के नाम पर है। संपत्तियों में चंडीगढ़ और होशियारपुर, पंजाब में स्थित आवासीय परिसर शामिल हैं।

 इसके साथ ईडी ने एक अन्य मामले में अस्थायी रूप से 58 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की। लुधियाना के एक ट्रैवल एजेंट नीतीश घई पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्रवाई की गई है। इसके साथ उन्होंने बताया कि अटैच संपत्तियों में लुधियाना में स्थित व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News