गणतंत्र दिवस पर शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी होंगी मुख्य मेहमान

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 01:15 PM (IST)

लुधियाना(शारदा): गणतंत्र दिवस पर होने वाले सरकारी समारोह को लेकर बार-बार सरकार की तरफ से मुख्य मेहमान बदलने से लोकल प्रशासन और कर्मचारियों को पेश आ रही दिक्कतों संबंधी पंजाब केसरी में खबर प्रकाशित हुई थी। 

इसके तुरंत बाद सरकार की तरफ से लुधियाना सहित अन्य जिलों में कौन-कौन राष्ट्रीय ध्वज फैहरा कर सरकारी समारोह की अगुवाई करेगा। इस संबंधी सूचना जारी कर दी गई। नई सूचना के मुताबिक लुधियाना में होने वाले सरकारी समारोह में बतौर मुख्य मेहमान शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी।

 इस दौरान पंजाब पुलिस सहित अन्य सुरक्षा दलों की टुकडिय़ां मार्चपास्ट करेंगी। जिले भर से आए विभिन्न स्कूलों के बच्चे रंगारंग प्रोग्राम पेश करेंगे और राष्ट्र भक्ति के गीत गाएंगे। इस दौरान समाज सेवा करने वाली प्रमुख शख्सियतों का सम्मान भी किया जाएगा।

Vaneet