वेतन स्केल की कापियां फूंक कर मुलाजिमों ने पंजाब सरकार खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 05:38 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग लुधियाना के समूचे मुलाजिमों ने आज पंजाब व यूटी मुलाजिम व पैंशनर्ज संघर्ष कमेटी पंजाब की अगवाई में की तरफ से जबरी केन्द्रीय वेतन स्के ल को थोपे जाने को लेकर वेतन स्केल की कापियां फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। 

मनिस्ट्रीयल यूनियन के प्रधान सतिंदर सिंह व महासचिव सुनील कुमार ने बताया कि मुलाजिमों ने कोविड-19 के दौरान अपने जीवन को जोखिम में डाल कर तनदेही से ड्यूटियां दी जा रही हैं। लेकिन सरकार की तरफ से मुलाजिमों के बनते हक छीन कर गला दबाने का प्रयास किया जा रहा है। मुलाजिम नेता निर्भय सिंह ने बताया कि सरकार ने वेतन कमिशन तो क्या देना था, डीए की चार किश्तों का पैसा भी दबा कर बैठी हुई है। 

मुलाजिम नेता बलबीर सिंह सिधवां ने बताया कि सरकार अपने मंत्रियों व विधायकों को तो 15 हजार रूपए प्रति महीना मोबाइल भत्ता दे सकती है लेकिन मुलाजिमों के मोबाइल भत्तों में कटौती कर दी है। इस रोष प्रदर्शन को गुरविंदर सिंह बाजवा, सतिंदर कुमार, गगन शर्मा,अवतार चंद, अजय मासके, रूप लाल, तरसेम लाल, रजिंदर सिंह व कुलविंदर सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। 

Vaneet