एग्जाम से पहले और बाद सैनेटाइज होगी पूरी स्कूल इमारत, पेरैंट्स की नहीं होगी एंट्री

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 06:33 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): काऊंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामिनेशंस (सी.आई.एस. सी.ई.) ने जुलाई में होने वाली बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी हंै। इसके तहत परीक्षा से पहले और बाद पूरे स्कूल की बिल्ंिडग को सैनीटाइज किया जाएगा। स्कूल में न तो भीड़ एकत्रित होगी और न ही पेरैंट्स की एंट्री होगी। 

बच्चों को समय से पूर्व बुलाकर सैनीटाइज करने के बाद ही कक्ष में प्रवेश देना होगा। कौंसिल की गाइड लाइंस के अनुसार परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले प्रत्येक छात्र की थर्मल स्क्रीङ्क्षनग होगी जिसके बाद एक-एक परीक्षार्थी को सैनेटाइज करने के बाद ही परीक्षा हाल में प्रवेश दिया जाएगा। 

सोशल डिस्टैंसिंग को लागू करते हुए परीक्षा केंद्र में कमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बोर्ड ने शौचालय को भी सैनेटाइज करने का निर्देश दिया है। अधिक संख्या होने पर अलग-अलग प्रवेश द्वार और निकास द्वार होंगे। वहीं जिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षाॢथयों की गिनाती अधिक होगी, वहां बोर्ड अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार रखेगा ताकि सोशल डिस्टैंसिंग लागू हो सके।

Vaneet