बुनियादी सुविधाओं के इंतजार में गोबिंद होजरी काम्प्लेक्स के उद्यमी

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 02:43 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): एक तरफ जहां बहादुर के रोड पर सड़क की खस्ता हालत को लेकर नाराज चल रहे उद्यमियों ने नगर निगम को टैक्स न देने की चेतावनी दी है वहीं साथ लगते गोबिंद होजरी काम्प्लेक्स के हालात भी इससे कुछ अलग नहीं हैं।

यहां कई होजरी यूनिट लगे हुए हैं और नगर निगम व दूसरे विभागों को लाखों का रेवेन्यू दे रहे हैं जिसके बावजूद मुख्य दिक्कत पानी की निकासी न होने की आ रही है क्योंकि सीवरेज की लाइन तो बिछा दी गई थी। लेकिन सालों से उसका कनेक्शन नहीं हुआ जिसकी वजह से सड़क का निर्माण भी नहीं किया जा रहा है।  उद्यमियों का रोष है कि नगर निगम के ऑफिसर प्रॉपर्टी टैक्स व पानी - सीवरेज के बिलों, बिल्डिंग फीस की वसूली के लिए तो इलाके में आते हैं लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उद्यमियों ने हल्का पूर्वी के विधायक भोला ग्रेवाल से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की है क्योंकि बारिश के मौसम में पानी जमा रहने की वजह से हालात बद से बदतर हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vicky Sharma

Recommended News

Related News