गणतंत्र दिवस को लेकर एंट्री प्वाइंट सील

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 10:36 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): गणतंत्र दिवस पर महानगर की सुरक्षा के कड़े प्रबंध करते हुए सी.पी. राकेश अग्रवाल के आदेशों पर जहां शहर के सभी एंट्री प्वाइंट सील कर दिए गए, वहीं शनिवार को सारा दिन पुलिस सड़कों पर फ्लैग मार्च निकालती देखी गई। पुलिस कमिश्नर द्वारा महानगर की सड़कों पर 2500 पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए हैं। इसके अलावा शहर के प्रत्येक प्रमुख चौकों सहित प्रत्येक पुलिस स्टेशन की फोर्स द्वारा अपनी हदबंदी में पड़ते मेन प्वाइंटों पर नाकाबंदी की गई। 

सी.पी. अग्रवाल के अनुसार नाकों पर खड़ी पुलिस संदिग्धों पर नज़र रख रही है। प्रत्येक वाहन के कागजात भी चैक किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, वाहनों के नंबर नोट करने के साथ-साथ चालकों का नाम-पता लिखा जा रहा है। वहीं ए.सी.पी. और ए.डी.सी.पी. रैंक के अधिकारियों की नाके चैक करने की ड्यूटी लगाई गई है जो देर रात तक सड़कों पर गश्त करते दिखे। इसके अलावा भीड़भाड़ वाली मार्कीटों में सिविल वर्दी में पुलिस घूम रही है। वहां पर गश्त बढ़ाने के साथ-साथ स्पैशल फोर्स तैनात की गई है। सभी धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस नजर रखे हुए है। पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन, मॉल्ज, बस स्टैंड व होटलों में चैकिंग की गई व होटलों में ठहरने वाले लोगों के पहचान पत्र अवश्य लेने के आदेश दिए गए। 

Edited By

Sunita sarangal